Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: नमस्कार, एक तरफ तो वफ बिल पर मुस्लिम समुदाय के विरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो दूसरी तरफ वो टाइम आ चुका है जब वफ बिल सदन में पेश किया जाना है, 2 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे लोकसभा में यह बिल पेश होगा खूब हंगामा होने के आसार हैं क्योंकि ज्यादातर विपक्षी दल इसका पूरे तरीके से विरोध कर रहे हैं|
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: लोकसभा में बुधवार को लंबे समय से चर्चा में रहे वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा होनी है। सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इसे पारित करने के लिए जोर दे रहा है, जबकि विपक्ष इसे “असंवैधानिक” बताकर इसकी कड़ी निंदा कर रहा है। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह विधेयक असंवैधानिक है। यह विधेयक अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 25, 26 और 29 का गंभीर उल्लंघन है। यह वक्फ विधेयक नहीं, बल्कि वक्फ बरबाद विधेयक है।”

हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन संसद के दोनों सदनों में बढ़त बनाए हुए है, जिससे विपक्ष के कड़े प्रतिरोध के बावजूद विधेयक के पारित होने की संभावना है। अल्पसंख्यक और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता वाली लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) ने आठ घंटे की बहस के लिए सहमति जताई है। सदन की सहमति के आधार पर सत्र को बढ़ाया जा सकता है।
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: बीजेपी के पास लोकसभा में समर्थन
बीजेपी के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है और सत्ता में बने रहने के लिए पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी यानी कि TDP जैसे सहयोगियों के समर्थन पर निर्भर है|
NDA के दलों में अगर वफ बिल को लेकर कोई मतभेद नहीं होता तो सरकार को संसद से बिल पास कराने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू हो या फिर TDP दोनों ही पार्टियों का बेस मुस्लिम समुदाय के बीच ठीक-ठाक रहा है और बिहार में तो बहुत जल्द विधानसभा के चुनाव भी हैं

ऐसे में क्या चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार वफ संशोधन बिल पर सरकार का खुलकर समर्थन करेंगे या मामला कहीं फंस सकता है, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से भी कई बार चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को चेताया गया कि इस बिल पर सरकार का समर्थन ना करें
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: नेताओं के बयान
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: हालांकि TDP के नेताओं के बयान से यह साफ हो चुका है कि वह इस बिल पर सरकार का समर्थन करेंगे वक्त संशोधन में TDP की तरफ से तीन सुझाव दिए गए उन सभी सुझावों को स्वीकार कर लिया गया है जिसके बाद TDP का सरकार को समर्थन मिलना लगभग तय माना जा रहा है इसी के साथ JDU के प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया है लिहाजा अब यह भी माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी भी लोकसभा में बिल का समर्थन करेगी
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: नेताओं के नंबर गेम
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: अगर आप नंबर गेम के हिसाब से समझेंगे तो सरकार के लिए यह बिल पास कराना चुनौतीपूर्ण नहीं है, लोकसभा में 542 सदस्य हैं और 240 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है की कुल संख्या 293 है और बिल पारित कराने के लिए 272 की संख्या जरूरी है और NDA के पास यह नंबर 272 से कई ज्यादा है
वहीं कांग्रेस के 99 सांसदों के साथ इंडिया ब्लॉक के पास कुल 233 सांसद हैं राज्यसभा में भी बीजेपी के पास अपने 98 सदस्य हैं तो वहीं NDA के सदस्यों की संख्या 115 के आसपास है छह मनोनीत सदस्यों को भी अगर आप जोड़ दें तो आमतौर पर सरकार के पक्ष में ही मतदान जो करते हैं तो नंबर गेम में NDA 121 तक पहुंच सकता है| जो विधेयक पारित कराने के लिए जरूरी 119 से दो ज्यादा है तो कुल मिलाकर नंबर गेम में सरकार का पेंच फंसता फिलहाल नजर नहीं आ रहा|
Waqf Amendment Bill In Lok Sabha: विपक्षी पार्टियां
हालांकि विपक्षी पार्टियां मुखर होकर इस बिल का विरोध कर रही हैं फिर चाहे वह कांग्रेस हो समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव हो या फिर टीएमसी की ममता बनर्जी आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद हो या बिहार में आरजेडी सब सामने से बीजेपी का इस बिल को लेकर विरोध कर रहे हैं ऐसे में देखना यह होगा कि 2 अप्रैल को जब यह बिल लोकसभा में पेश होगा तो क्या तस्वीरें सामने आएंगी हालांकि यह तो तय माना जा रहा है कि विरोध के स्वर ऊंचे उठते हुए जरूर नजर आएंगे|
Also Read Top News:
Dhanashree Verma Biography: Career, Husband, Family, Age, Education, & More
PRESIDENT TRUMP PREPARES TO TARGET ‘ALL COUNTRIES’ WITH TARIFFS, IN 3rd APRIL 2025