Manoj Kumar Death News Update: दुखद खबर मुंबई से एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है इस वक्त की बड़ी खबर बॉलीवुड से आ रही है जहां अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर आ रही है आपको बता दें कि 87 साल की उम्र में इन्होंने अंतिम सांस ली है मुंबई के कोकिला बैन अस्पताल में आखिरी सांस ली है लंबे समय से बीमार चल रहे थे
Manoj Kumar Death News Update: अभिनेता मनोज कुमार बता दें कि भारतीय सिनेमा में भारत कुमार के नाम से जाना जाते थे मनोज देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे मनोज कुमार और दिग्गज अभिनेता की क्रांति और उपकार जैसी फिल्में बड़ी मशहूर थी आपको यह भी बता दें कि पद्मश्री, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हो चुके थे मनोज कुमार
Manoj Kumar Death News Update
Manoj Kumar Death News Update: बड़ी खबर इस वक्त आ रही है मुंबई से जहां अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो चुका है और 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है इसके अलावा उनकी शहीद पूरब पश्चिम रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया यही वो मूवीज रही जिनकी वजह से मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी बुलाया जाता था वो आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 1995 में आई फिल्म मैदान जंग में नजर आए

Manoj Kumar Death News Update: फैंस प्यार
उन्हें उनके फैंस प्यार से भारत कुमार बुलाते थे और कई देशभक्ति फिल्में उन्होंने की और उनकी फिल्मों के गीत आज भी बजते हैं जब भी देशभक्ति की फिल्मों का जिक्र होता है या देशभक्ति से जुड़े हुए गानों का जिक्र होता है तो उन्हीं की फिल्मों के गीत गुनगुनाए जाते हैं गाए जाते हैं
Manoj Kumar Death News Update: मुंबई के कोकिलाब अस्पताल
Manoj Kumar Death News Update: मुंबई के कोकिलाब अस्पताल में अभी ढेर सारे फिल्मकार उनसे जुड़े हुए लोग क्योंकि ज्यादातर तो लोग जिनके साथ उन्होंने काम किया था अपने शुरुआती वो तो अब नहीं है लेकिन कई सारे कलाकारों को उन्होंने बहुत सारे लोगों को मनोज कुमार इंडस्ट्री में लाए थे जैसे धीरज कुमार मीनाक्षी शेषाद्री हेमा मालिनी विनत अमान जैसे कलाकारों को भी उन्होंने उनके करियर में बहुत बड़ा योगदान है

Manoj Kumar Death News Update: मनोज कुमार की फिल्मों/इतिहास
Manoj Kumar Death News Update: मनोज कुमार का जो 80 और 70 के दशक में जब मनोज कुमार का पीक था तो वो लोग की संभावना है कि सब लोग आएंगे और आखिरी दर्शन के उनकी उनकी अंत्यष्टि तो कल होगी लेकिन अभी कोकिला बैन में अस्पताल में जो मुंबई के है वहां पर उनकी उनका उनकी बॉडी रखी हुई है और जल्द ही उनकी अंत्यष्टि की तैयारी मुंबई में ही होगी जहां पर बहुत सारे लोगों के आने की संभावना है
इसमें कोई दो राय नहीं कि आज जो सुबह हुई है अमित वो दुखद हुई है और पूरी इंडस्ट्री के लिए क्योंकि आपने बताया कि कितनी बड़ी हस्तियां हैं जो बहुत बड़ा जिनका नाम है और उनका नाम बड़ा है क्योंकि उनके पीछे मनोज कुमार का हाथ रहा है बहुत बड़ी क्षति है बॉलीवुड के लिए यहां मनोज कुमार एक ऐसे पिलर थे जो मतलब अगर हमारा 60 का सिनेमा जो बहुत प्रोग्रेसिव हुआ करता था
मतलब उपकार से उन्होंने शुरुआत की थी इस तरह के सिनेमा की उसके बाद इनकी पूर्व पश्चिम हो या फिर रोटी कपड़ा और मकान हो 70 तक आते-आते उस वक्त हमारा देश भी एक नई क्रांति से गुजर रहा था जब 70 खत्म हो 60 खत्म हो रहा था और 70 शुरू हो रहा था
उस वक्त मनोज कुमार की फिल्मों ने एक अलग इतिहास रचा आज भी जब भी 26 जनवरी या फिर 15 अगस्त पर उनके गाने के बिना किसी का हम फील नहीं कर पाते हैं मेरे देश की धरती सोना उगले उगले घर वो गाने जो हैं वो आपको भारतीय होने का एहसास करते हैं तभी उन्हें भारत कुमार कहा जाता है और हमेशा इतिहास में वो दर्ज हो चुके हैं

भारत के इतिहास के साथ ही कि भारतीय होना क्या होता है उनकी फिल्म आप देखिए पूर्व और पश्चिम विदेशों में भी वो गाना बचता है और एक भारतीय होने का जो उन्होंने जज्बा जगाया था उस वक्त जो 60 के दशक में जब ये सिनेमा इवॉल्व हुआ था
जो हमारी जिस तरह की फिल्मों से एक नेशनलिस्टिक फ्लेवर आना शुरू हुआ था उसका क्रेडिट नो डाउट सिर्फ मनोज कुमार को हमेशा ही जाएगा और फिल्में जिस जज्बे के साथ बनाती थी और वो फिल्में केवल प्रीची नहीं होती थी उसमें कुछ ना कुछ एंटरटेनमेंट वैल्यू भी होता था
इसलिए वो बॉक्स ऑफिस में भी चला करती थी वैसे से सदी का खत्म होते होते 1999 में जब उन्होंने आखिरी फिल्म थी देशवासी और क्लर्क जैसी फिल्में उन्होंने बनाई थी तो वो थोड़ा सा वक्त बदला था लेकिन कहीं ना कहीं वो जज्बा जो क्रिएट करके गए हैं वो कई सदियों तक भारतीय सिनेमा हर भारतीय लेकर रहेगा हमेशा उनके दिलों में बना रहेगा बहुत बड़ी क्षति है
Top News:
Jasmin Bhasin Biography: Career, Husband, family, Age, Education, & More
Tejasswi Prakash Wayangankar Biography: Career, Boyfriend, Family, Age, Education, & More
Manoj Kumar Death News Update: 1967 में बनी फिल्म ‘उपकार’ से देशप्रेम पर बनी फिल्मों की सफल शुरुआत के पश्चात, उन्होंने देशभक्ति की खुशबू में डूबी पूरब और पश्चिम, शोर व क्रांति जैसी कई हिट फिल्में दीं। मनोज कुमार ने अपनी फिल्मोंके जरिए लोगों को देशभक्ति की भावना का गहराई से एहसास कराया, जिसने उन्हेंहर दिल अजीज फिल्मकार बना दिया। इसी देशप्रेम की बदौलत उनके चाहने वाले उन्हें ‘मिस्टर भारत’ कहकर पुकारा करते थे।