मनी मेराज बिहार के एक जाने-माने यूट्यूबर है। ये भोजपुरी भाषा में देसी अंदाज में कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। गांव के लोग कैसे रहते हैं, कैसे जीते हैं अपने वीडियो में दिखाते हैं। मनी मेराज एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 9.49 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और ये लाखों करोडो लोगों के दिल में अपनी जगह बना लिए है। हाल ही में इनकी एक फिल्म रिलीज हुई है इस फिल्म का नाम है Welcome यह एक कॉमेडी फिल्म है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Mani Meraj Biography
मनी मेराज का जन्म मुजफ्फरपुर के साहिबगंज में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था इनके पिता खेती मजदूर का काम करते थे मनी मेराज ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है यह दसवीं में फेल होने के कारण पढ़ाई छोड़ दी। मनी मेराज का बचपन से ही शौक था कि वह एक एक्टर बने एक्टर बनने के चक्कर में 2017 में मुंबई चले गए। और भाई इधर उधर जाकर शूटिंग लाइन में काम करने लग गए हैं यहीं से उन्हें देखा कि शूटिंग कैसी होती है मनी मेराज का यही सपना था कि फिल्मों में उन्हें काम मिल जाए। लेकिन उस समय उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया था उसके बाद वह अपने भाई के साथ मुर्गा काटने और बेचने का काम शुरू कर दिया.
फिर भी मनि मेराज हार नहीं माने वाह अपनी टीम के साथ कॉमेडी भोजपुरी देसी स्टाइल में वीडियो बनाना शुरू किया और टिक टॉक पर अपलोड किया उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग उनके वीडियो पसंद भी करने लग गए और आज उनके लाखों में फैन फोलोवर्स है।
Mani Meraj Profession
मनी मेराज यूट्यूब और फेसबॉक पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं लोग इनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं मणि मेराज को लोकप्रियता टिक टोक से मिली पर टिक टॉक बैन होने के कारण यूट्यूब पर अपना वीडियो डालना शुरू किया मनी मेराज के यूट्यूब चैनल का नाम Mani meraj vines के नाम से है जिसके 94.9 लाख सब्सक्राइबर हैं। और इनके इंस्टा अकाउंट पे 458k फॉलोअर्स हैं। और इनके फेसबुक अकाउंट पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Mani Meraj Education
मनी मेराज की पढाई की बात करें तो या दसवीं फेल है उसके बाद वह पढ़ायी छोड़ दी इनका ध्यान पढाई से हटके वीडियो बनाने में लग गया इन्होन पढाई के तरफ ध्यान नहीं दिया।
Mani Meraj Biography Overview
Category | Details |
---|---|
Full Name | Mani Meraj |
Social Media | Instagram, YouTube, Facebook |
Age (as of 2024) | 23 years |
Home Town | Muzaffarpur |
Birthplace | Sahebganj, Muzaffarpur |
Profession | Comedian Actor, YouTuber |
Height | 5 feet 9 inches |
Date of Birth | 3 September 2000 |
Primary Platform | Instagram, YouTube, Facebook |
Education Qualification | 10th Fail |
Hobbies | Swimming, Traveling |
Weight | 70 Kg (Approx) |
Net Worth | 2-3 Crore (Approx) |
School | Not Applicable |
Mani Meraj Age
मनी मेराज अब 24 साल के हो गए हैं उनकी उम्र 25 साल है
Mani Meraj Birth Place
मनी मेराज का जन्म मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था।
Mani Meraj Date of Birth
मनी मेराज का जन्म 3 सितंबर 2000 में हुआ था।
Mani Meraj Height in Feet
मनी मेराज की हाइट लगभग 5 फुट 6 इंच है।
Mani Meraj Weight
मनी मेराज कि वजन 70 किलो के आस पास है।
Mani Meraj Father
Mani Meraj brother
मनी मेराज के 7 उनके 1 भाई का नाम रियाज़ प्रेमी है इनका भी यूट्यूब चैनल है जिसके 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और उसने अपने भाई के कारण स्वे अपना भी खुद का पहचान बना लिया है।
Mani Meraj girlfriend
(Not specofiled)
Mani Meraj Social Media
इनका बचपन से ही शौक रहा है कि ये एक एक्टर बने जब टिक टोक आया था तब ये अपनी टीम के साथ जंग वाली वीडियो बनाया करते थे और इनके वीडियो लोगों को काफी पसंद आते थे और इनको टिकटॉक से ही सफलता मिल गई 2020 में टिकटॉक बैन होने के कारण वह अपना यूट्यूब चैनल खोला और वहां ये कॉमेडी वीडियो गांव के कल्चर से जुड़े और फनी टाइप का वीडियो बनाना शुरू किया जिसे लोग काफी पसंद करने लग गए हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Mani Meraj Vines हैं।
- YouTube – 9.4 मिलियन सब्सक्राइबर है।
- Instagram – 6.7 मिलियन फॉलोवर्स है।
- Facebook– 3.1 मिलियन फॉलोवर्स है।
Summary
आज की इस पोस्ट में हमने आपको मनी मेराज की पूरी Biography के बारे में बता दिया है। जैसे: आयु, परिवार, नेटवर्थ, आदि जानकारी शामिल है। आशा करते है, की आपके मन मैं कोई सवाल नहीं होगा। अगर आप इस प्रकार की Influencer Biography पढ़ना पसंद करते है, तो हमारी इस वेबसाइट को फॉलो करके रखे। जिससे आने वाली पोस्ट का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचेगा।