Sony Bravia 7 Series Smart TV : यदि आप कोई नई स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हो तो आप सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के अंदर हम आपको सोनी कंपनी के द्वारा लांच की गई नई टीवी के बारे में बताने वाले हैं आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर सोनी कंपनी की इस टीवी को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा।
तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए जल्दी से जल्दी इसके बारे में जानना शुरू करते हैं। इस आर्टिकल के अंदर हमने इस टीवी के सभी जरूरी पहलुओं की चर्चा करी है इसके बाद में आप साफ निर्णय ले सकोगे की आपको यह टीवी खरीदनी चाहिए या नहीं।
Sony Bravia 7 Series Smart TV Price
देखिए जब भी किसी टीवी की बात आती है तो आपको सबसे पहले ध्यान देना चाहिए कि आखिरकार इसकी कीमत कितनी होने वाली है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे। इस टीवी के दो मॉडल है दोनों ही मॉडल की अलग-अलग कीमत होने वाली है। जो टीवी का 46 इंच का मॉडल आता है उसकी कीमत करीब ₹50000 के आसपास होने वाली है।
वही टीवी के 75 इंच के मॉडल की कीमत₹200000 के आसपास होने वाली है सबसे कमाल की बात यह है कि यदि आप भारत में रहते हो तो पूरे भारत में कहीं से भी Sony Bravia 7 Series Smart TV टीवी को खरीद सकते हो आप चाहो तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सेबी से खरीद सकते हो।
Sony Bravia 7 Series Smart TV overview
Post | Sony Bravia 7 Series Smart TV : Price Features, Sound System, connectivity, Size, Display |
Tv | Sony Bravia 7 Series Smart TV |
Sound System | Dolby Atmos |
Price | 50,000 to 2,00000 |
Display | 4k uhd |
Tv Size | 43 or 75 inch |
Sony Bravia 7 Series Smart TV Size
ज्यादातर टीवी कंपनियां इस बात पर ध्यान नहीं देती है लेकिन सोनी ने इस बात पर बखूबी ध्यान दिया है इन्होंने एक ही मॉडल की दो साइज की टीवी लॉन्च करी है। जिसकी वजह से आप अपने पसंद के मुताबिक टीवी खरीद सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दे इसके पहले मॉडल 43 का है वही दूसरा मॉडल 75 इंच का है।
Sony Bravia 7 Series Smart TV connectivity
यदि आप सोनी कंपनी की Sony Bravia 7 Series Smart TV को खरीदने की सोच रहे हो तो फिर आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि आखिरकार इस सीरीज के साथ में आप कौन-कौन सी चीजों को कनेक्ट कर सकते हो तो देखिए आज के स्मार्ट टीवी आने लगी है तो इसमें आप आसानी से वाईफाई का कनेक्शन कर सकते हो ब्लूटूथ का कनेक्शन कर सकते हो।
वही इसमें आपको एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट की भी सुविधा दी गई है सबसे कमल की बात यह है कि से आप अपने क्रोमकास्ट से भी जोड़ सकते हो और वही मोबाइल से कनेक्ट करके टीवी पर भी कंटेंट सरिता कर सकते हो इतना ही नहीं इसके अंदर आपको एप्पल एयरप्ले और होम किट का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Sony Bravia 7 Series Smart TV Sound System
यदि आप Sony Bravia 7 Series Smart TV को खरीदने का मन बना चुके हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार टीवी के अंदर साउंड सिस्टम कैसा मिलने वाला है। तो टीवी के साउंड क्वालिटी काफी अच्छी होने वाली है। इसके अंदर आपको डॉल्बी एटमॉस और डीटीएच डिजिटल सराउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसके जॉइंट क्वालिटी काफी अच्छी निकल कर आती है।
Sony Bravia 7 Series Smart TV Display
यदि आप Sony Bravia 7 Series Smart TV को खरीदने का मन बना चुके हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार इसके अंदर कैसे डिस्प्ले मिलने वाली है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें आपको कर के यूएचडी डिस्प्ले मिलने वाली है जिसकी वजह से आप किसी भी चीज में देखोगे तो वह आपको काफी अच्छी दिखाई देगी।
वही बात करें इसके अंदर मिलने वाले रेजोल्यूशन के बारे में तो इसके अंदर आपको 3840 गुना 2160 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलने वाला है जो की काफी अच्छा होने वाला है वहीं इसके अंदर आपको डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलने वाला है।
Summary
इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर Sony Bravia 7 Series Smart TV को लेकर काफी सारे सवाल होंगे। लेकिन आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल चुका होगा आशा करते हैं।
कि जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे। वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हो गई होगी। यदि आपके अंदर फिर भी इस टीवी को लेकर कोई अन्य सवाल मौजूद है। तो आप बिना किसी समस्या के हमसे उसे बारे में सलाह ले सकते हो।
Faq about Sony Bravia 7 Series Smart TV
Sony Bravia 7 Series Smart TV की कितनी कीमत होने वाली है
इसकी कीमत 50000 से लेकर 2 लाख के बीच में होने वाली है
Sony Bravia 7 Series Smart TV की डिस्प्ले साइज कितनी है
इसमें आपको दो डिस्पले साइज मिलेगी पहले की डिस्प्ले साइज आपको 43 इंच मिलेगी ऊपर ही दूसरे की आपको 75 इंच मिलेगी
Sony Bravia 7 Series Smart TV को क्या मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं
जी हां आप इसे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।