iQOO Z7 Pro 5G Smartphone: Price in India 2024, 4600 mAh की बैटरी सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगा

admin
6 Min Read

IQOO Z7 pro 5G Smartphone :  इस स्मार्टफोन में पाए 5G सपोर्ट और 64 MP तक कैमरा , बेहद स्मूथ स्मार्टफोन कम में बेहतरीन डिजाइन के साथ |

IQOO Z7 pro 5G Smartphone: लेटेस्ट फीचर वाले स्मार्टफोन कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। इन दिनों फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। अगर आप बढ़िया फीचर और फास्ट चार्जिंग वाला फोन लेना चाहते हैं, तो ये IQOO Z7 pro 5G Smartphone आपके लिए बेस्ट है।

इस में 5G सपोर्टेड हैं। जिनमें आपको एमोलेड स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। ये स्मार्टफोन टॉप यूजर रेटेड भी हैं।

IQOO Z7 PRO 5G Smartphone Specifications

FeatureDetails
Price₹23,999
Model NumberI2301
Model NameZ7 Pro 5G
ColorBlue Lagoon
SIM TypeDual Sim
Hybrid Sim SlotNo
TouchscreenYes
OTG CompatibleYes
Display Size17.22 cm (6.78 inch)
Resolution1080×2400 Pixels
Operating SystemAndroid Oxygen 13
Processor BrandMediatek
Processor CoreOcta Core
Primary Clock Speed2.8 GHz
Internal Storage128GB, 256 GB
RAM6GB, 8 GB
Primary Camera64MP Rear Camera
Dual Camera LensPrimary Camera
Network Type5G
Supported Networks5G
Battery Capacity4600 mAh
Warranty Summary1 Year on Handset and 6 Months on Accessories
Warranty Service TypeNA

IQOO Z7 PRO 5G Smartphone Design

फोन का डिजाइन थोड़ा नया है और काफी ज्यादा Vivo V27 Pro से मिलता जुलता है. खासकर रियर कैमरा मॉड्यूल और LED लाइट. स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के वैसे iQOO के फोन कंपटीशन से थोड़े पतले तो होते ही हैं. इसमें आपको अच्छी ग्रीप मिलती है और बड़ी ही आसानी से देर तक यूज कर सकते हैं.

IQOO Z7 PRO 5G Smartphone Display

IQOO Z7 PRO 5G का धासू दमदार स्मार्टफोन में स्क्रीन डिस्प्ले भी बहुत ही शानदार देखने को मिल रहा है। इस फोन में 6.67 इंच (16.94 cm) का बड़े साइज में AMOLED स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1220 x 2712 pixels का है। और पिक्सल डेंसिटी (446 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी आपको देखने को मिल जाता हैं । और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Corning Gorilla Glass, Glass Victus की सुविधा मिल रही है। और यह फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले स्मार्टफोन है।

IQOO Z7 PRO 5G Smartphone Processor

IQOO Z7 PRO 5G में प्रोसेसर की बात करें। तो कंपनी ने इस फोन, में काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। ये काफी पावरफुल प्रोसेसर है यह Octa core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510) । जो की हैवी गेम और एप्लीकेशन को चलाने का क्षमता रखता है।

IQOO Z7 PRO 5G Smartphone Camera

अगर हम लोग बात करे की इसके कैमरा की तो उस मामले मै IQOO Z7 PRO 5G का कैमरा काफी शानदार और तगड़ा हैं | इस फ़ोन के अंदर Triple Camera Setup हैं | जिसके अंदर आपको 64 MP camera with OIS supporter f/1.65, Wide Angle, प्राइमरी कैमरा, और साथ ही 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle कैमरा, और 2 MP f/2.4, Macro कैमरा दिया गया हैं | और इसके अलावा इसके अंदर Dual-color LED Flash लाइट भी शामिल हैं | आप इसके अंदर 4K @ 24 fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं प्राइमरी कैमरे की मदद से | और यही आगे की और Front कैमरा 16 MP f/2.45, Wide Angle, प्राइमरी कैमरा मिल रहा हैं आप सेल्फी कैमरे की मदद से Full HD 1920×1080 @ 30 fps पर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

IQOO Z7 PRO 5G Smartphone Battery

बैटरी के मामले में इसके अंदर आपको 4,600mAh की बैटरी देखने को मिल जायेगा, जो इसके पूर्ववर्ती 4,700mAh से थोड़ी कम है। फिर भी, प्रभावी अनुकूलन की बदौलत यह भारी उपयोग के बाद भी आराम से पूरा दिन चल जाता है। 66W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ, यह लगभग 22 मिनट में 50% चार्ज तक पहुंच सकता है और एक घंटे से भी कम समय में पूर्ण 100% चार्ज प्राप्त कर सकता है।

आज के इस लेख में आपको IQOO Z7 PRO 5G Smartphone के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको इस फोन, से जुड़ा हर जानकारी मिल गया होगा। इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की IQOO Z7 PRO 5G Smartphone के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। taazanewstime से जुड़े रहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *