Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024 : अब यूट्यूब से होगी पैसों की बारिश दिन रात

Ravi
14 Min Read

YouTube Se paisa kese kamai : आज के जमाने में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो यूट्यूब को नहीं जानता होगा बात करें पैदा होने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों सभी लगभग यूट्यूब के बारे में जानते हैं और वही अब ज्यादातर व्यक्तियों को इसके बारे में पता लग चुका है की यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जिसके कारण अभी यूट्यूब की दुनिया में एक बार सी आ गई है सभी लोग अब सपना देखने लगे हैं।

कि वह भी एक यूट्यूब चैनल चालू करेंगे और यूट्यूब चैनल चालू करके आसानी से उससे लाखों में कमाई करना शुरू कर देंगे यदि आप भी इंटरनेट पर इसी बात की तलाश कर रहे हो तो आप सही जगह पर आ चुके हो ।

क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के अंदर हम आपसे YouTube Se paisa kese kamai के संपूर्ण तरीके के बारे में बताने वाले हैं आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके अंदर यूट्यूब से कमाई करने को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।‌‌

YouTube Se paisa kese kamai 2024

देखिए यदि आप किसी भी चीज से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसे चीजों के काम करने के तरीके को समझना होगा यदि आप इस तरीके को नहीं समझोगे तो फिर आपको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा देखिए वर्तमान समय में यूट्यूब के अंदर जितना कंपटीशन है इतना कंपटीशन किसी भी फील्ड में नहीं है एक जमाना हुआ करता था कि जब डॉक्टर और इंजीनियर की कमी थी।

तो उसे समय पर जब लोगों को डॉक्टर और इंजीनियरिंग के बारे में पता लगा तो सभी को अपने बच्चों को केवल उसी चीज की पढ़ाई करने लग गए आज यूट्यूब का हाल ऐसा हो चुका है कि आपको हर गली मोहल्ले के अंदर यूट्यूब पर काम करता हुआ व्यक्ति मिल जाएगा और यूट्यूब से संबंधित हजारों कोर्स मिल जाएंगे तो इससे साफ समझ में आ रहा है।

कि यूट्यूब की दुनिया का कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है अब यदि आपको यूट्यूब से पैसा कमाना है तो आपका माइंडसेट ऐसा होना चाहिए की आपको कम से भी काम 3 वर्ष तक यूट्यूब पर काम करना है क्योंकि जब तक आप 3 वर्ष का समय नहीं बताओगे तब तक आप यूट्यूब की सभी चीजों को नहीं समझ पाओगे यूट्यूब पर काम शुरू करने से पहले आपको यूट्यूब के काम करने का तरीका समझना होगा वीडियो बनाने के तरीके समझना होंगे।

इन सभी चीजों को जवाब अच्छी तरीके से समझ लोगे और सिख लोग और इन पर काम करने लगोगे तब कहीं जाकर कुछ रिजल्ट आने लगेंगे यदि आप अगले एक-दो महीने के अंदर यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करना चाहते हो तो फिर आपको यह उम्मीद छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए YouTube Se paisa kese kamai से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को समझते हैं ।

YouTube Se kamai karne ka step bye step formula

यदि आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पूरे 6 स्टेप को अपनाना होगा जिसमें से पहले इस पांच स्टेप में आपको खूब ज्यादा काम करना होगा फिर अगले कदम में जाकर आपके सामने कमाई के विकल्प खुलेंगे।

लेकिन जब तक आप इन पांच स्टेप को सही नहीं कर लेते हो तब तक आपकी बिल्कुल भी कमाई नहीं होने वाली है तो आपको इन पांच बातों में विशेष ध्यान देना है फिर अंत में आपको आखरी वाली बात पर ध्यान देना।

  1. Niche selection
  2. Video Editing
  3. YouTube Thumbnail
  4. YouTube Seo
  5. YouTube Suggestions
  6. Youtube Earning method

Niche Selection

यदि आपको यूट्यूब से खूब सारा पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको नीचे सिलेक्शन पर ध्यान देना होगा अब यदि आप बिल्कुल शुरुआत करने जा रहे होंगे तो आपको इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होगी । आपको यूट्यूब पर कुछ ऐसी चीज ढूंढना होगी जिस पर कोई भी व्यक्ति काम नहीं कर रहा होगा तभी जाकर आपके वीडियो पर अच्छे का से न्यूज़ और सब्सक्राइब आएंगे यदि आप ऐसा नहीं करोगे। (YouTube Se paisa kese kamai)

तो फिर आपके सामने काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ जाने वाला है उदाहरण के तौर पर यदि आप रेसिपी से संबंधित यूट्यूब चैनल चालू करते हो तो इसके अंदर आपके सामने काफी सारा कंपटीशन है अब यहां पर आपको कुछ नई रेसिपी की तलाश करनी होगी तब जाकर ही आपके वीडियो पर व्यूज आने वाले हैं।

अन्यथा यदि आप साधारण वीडियो बनाओगे तो वहां पर आपके वीडियो को लोग बिल्कुल भी नहीं देखने वाले हैं या फिर उसे वीडियो को बहुत कम लोग देखेंगे तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि आपको Niche सिलेक्शन पर क्यों ध्यान देना है ।

Video Editing

अब एक बार आपने ढूंढ लिया है कि आखिरकार आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनाने हैं और कैंसिल केटेगरी से संबंधित वीडियो बनाना है और कैसा वीडियो बनाना है फिर उसके बाद में अगला काम चालू होता है वीडियो बनाने का इस पर आपको वीडियो बनाना है और फिर वीडियो की अच्छी तरीके से एडिटिंग करनी है यदि आप अच्छा खासा वीडियो का टॉपिक भी ढूंढ लेते हो।

लेकिन अच्छा वीडियो नहीं बना आते हो तो भी आपके वीडियो को ज्यादातर लोग नहीं देखने वाले हैं तो आपको शुरू करना है उदाहरण सबसे अच्छा यह रहेगा कि आप अभी से ही वीडियो एडिटिंग करना शुरू कर सकते हो इससे आपको धीरे-धीरे जानकारी होती जाएगी और एक समय ऐसा आ जाएगा कि आप बढ़िया एक्सपर्ट बन जाओगे वीडियो एडिटिंग के।

YouTube Thumbnail

वीडियो के अच्छे तरीके से एडिटिंग कर लेने के बाद में फिर आपको उसके थंबनेल पर अच्छा खासा ध्यान देना है क्योंकि यदि आप सही से थंबनेल नहीं बनाओगे तो फिर आपके वीडियो को कोई भी क्लिक करने वाला नहीं है और यदि आपके वीडियो पर क्लिक नहीं आएंगे तो आपके वीडियो को कोई भी नहीं देखेगा।

तो आपको इस बात पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा यह कल समय के साथ में विकसित होती हुई चली जाएगी। वहीं पर यदि आप यूट्यूब शॉट पर काम करते हो तो वहां पर आपको उसे पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं देना है उसे पर आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि शुरू के 2-3 सेकंड के अंदर वीडियो के अंदर कुछ ऐसा होना चाहिए जिसके कारण पब्लिक उसे देखने के लिए रुके।

YouTube Seo

यदि आप लंबे वीडियो बनाने की शुरुआत कर रहे हो तो फिर आपको यूट्यूब के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को अच्छी तरीके से समझना होगा यदि आप इसको नहीं समझोगे तो फिर आपके वीडियो को ज्यादातर लोग नहीं देखने वाले हैं सबसे पहले आपने अच्छा वीडियो ढूंढ लिया है।

कल्पना कीजिए यदि इसी टॉपिक पर 100 वीडियो बने हुए हैं तो आपके वीडियो को यूट्यूब पर सबसे नीचे नजर आएगा वही किसी टॉपिक पर एक भी वीडियो नहीं बना है तो आपका वीडियो सबसे पहले नजर आएगा या उसे टॉपिक पर यदि काम वीडियो बने हैं तो आपका वीडियो काफी ऊपर नजर आएगा वीडियो आपका ऊपर तभी ही आएगा तब आप जो भी यूट्यूब चैनल बनाओगे उसे पर अच्छे का से सब्सक्राइब हो जाएंगे।‌

या फिर जो आपने वीडियो बनाया है उसे पर ज्यादा वॉच टाइम और ज्यादा व्यूज आ जाएंगे तभी आपका वीडियो पहले नंबर पर आने लगेगा वहीं यदि आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हो जिस पर बहुत कम वीडियो बने हुए हैं तो वहां पर आपका वीडियो पहले नंबर पर आएगा उदाहरण के तौर पर यदि आप मोटिवेशन से संबंधित वीडियो बनाते हो तो आपका वीडियो काफी नीचे आने वाला है क्योंकि इससे संबंधित हजारों वीडियो बने हुए हैं तो सबसे पहले आपको कंपटीशन को समझना है।

फिर उसके हिसाब से वीडियो बनाना है यूट्यूब एशिया में आपको टाइटल पर ध्यान देना होगा डिस्क्रिप्शन पर ध्यान देना होगा और वही टेक पर भी काफी ध्यान देना होगा थंबनेल की चर्चा हम पहले ही कर चुके हैं इन सभी पर आप जब ध्यान दोगे तब जाकर आपका वीडियो ज्यादातर आदमी देखेंगे।

Youtube Suggestions

यदि आपको यूट्यूब ऐसी हो समझ में नहीं आ रहा है तो फिर आप सजेशन पर भी काम करना शुरू कर सकते हो इसके अंदर सबसे बेहतर ऑप्शन शॉर्ट्स रहेगा क्योंकि आपको एक ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं देना है यूट्यूब खुद ही आपके वीडियो को सजेशन में भेजेगा वही आप लंबे वीडियो भी बना सकते हो उसे भी यूट्यूब सजेशन में भेजेगा।

लेकिन उसे यूट्यूब तभी सही लोगों तक पहुंच सकेगा जब वीडियो काफी अच्छा होगा यदि आप सजेशन के माध्यम से अपने चैनल पर ज्यादा लोगों को लाना चाहते हो तो इसके लिए आपको थंबनेल पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि जितना ज्यादा अट्रैक्टिव थंबनेल बनेगा तभी नए व्यक्ति उसे पर क्लिक करके देखेंगे यदि आप मात्रा सजेशन के दम पर अपने ऑडियंस बनाना चाहते हो तो।

YouTube Earning Method

एक बार जब अपने सभी चीजों पर काम कर लेते हो तब फिर आपके सामने चैप्टर खुलता है कमाई का अब कमाई कितनी होगी इस बात पर निर्भर करेगा कि आखिरकार पहले तो आप किस फॉर्म से कमाई करना चाहते हो यदि आप युटुब मोनेटाइजेशन के जरिए कमाई करना चाहते हो तो इसके लिए आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए।

फिर आपकी इसके जरिए कमाई शुरू होगी यह कमाई का पहला जरिया है दूसरे तरीके से यदि आप कमाई करना चाहते हो तो आप एफिलिएट कर सकते हो इस तरीके से भी आपकी शुरुआत में ही कमाई होने लग जाएगी यदि आपके वीडियो पर थोड़े-थोड़े भी लोग आते हैं तो वहीं तीसरा तरीका खुलता है ब्रांड प्रमोशन का ब्रेड प्रमोशन आप तब कर सकते हो जब आपका अच्छा ऑडियंस बेस बन चुका है और आपके हर वीडियो पर अच्छे खासे लोग आते हैं।

यह सबसे अंतिम कदम है सबसे पहले मैं आप एफिलिएट के तौर पर कमाई करना शुरू कर सकते हो इसके लिए बस आपको सीधा डिस्क्रिप्शन में लिंक देना होगा और उसे प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता देना है यदि लोगों को वह चीज पसंद आएगी तो वह वहां से खरीद सकते हैं।

Summery

तो इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर YouTube Se paisa kese kamai को लेकर काफी सारे सवाल होंगे आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल चुका होगा।

क्योंकि हमने आपको यूट्यूब से कमाई करने के पूरे 6 फार्मूले को अच्छी तरीके से समझा दिया है अब यदि आप इन पर काम करना शुरू करते हो तो आने वाले समय में आप ही यूट्यूब से कमाई करना शुरू कर दोगे तो आशा करते हैं जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी जरूरत पूरी हो गई होगी।

Faq About YouTube Se paisa kese kamai

यूट्यूब से कमाई करने के कितने तरीके मौजूद है

वैसे यूट्यूब से कमाई करने के चार तरीके प्रसिद्ध है और भी तरीके निकाले जा सकते हैं यूट्यूब से कमाई करने के

यूट्यूब से कमाई शुरू होने में कितना समय लगेगा

यूट्यूब इस समय सीमा को निर्धारित नहीं करता है जैसे ही आप युटुब की शर्त को पूरा करते हो उसके अगले दिन से ही आपकी कमाई शुरू होने लग जाती है अब यह आपके ऊपर है कि आप यह शर्त पूरी करते हो।

यूट्यूब से हर महीना कितना पैसा कमाया जा सकता है

यूट्यूब से हर महीने ₹1 से लेकर करोड़ों रुपए तक कमाया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *