Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 : Price Comparison, Performance Comparison , Battery Comparison, Camera Comparison, Display Comparison

Ravi
8 Min Read

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 : यदि आप सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन को पसंद करते हो लेकिन आप दो मोबाइल फोन के बीच में निर्णय नहीं ले पा रहे हो कि आखिरकार इन दोनों में से आपको कौन सा मोबाइल फोन खरीदना चाहिए। तो आप सही जगह पर आ चुके हो ।

क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के अंदर हम आपके मोबाइल फोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर इन दोनों मोबाइल फोन को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा तो आई फिर ज्यादा तेरी ना करते हुए जल्दी से जल्दी Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 बारे में जानते हैं ताकि फिर आपके अंदर इसको लेकर कोई भी सवाल ना बचे।

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 Price Comparison

‌ जब भी आप किसी मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हो तो आपको उसकी कीमत के ऊपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि आपकी कीमत के ऊपर ध्यान नहीं दोगे तो आप मोबाइल फोन का सही से कंपैरिजन नहीं कर पाओगे कीमत की वजह से ही मोबाइल फोन का आप कंपैरिजन कर सकते हो बात करें सैमसंग गैलेक्सी a55 की कीमत के बारे में।

तो इसकी कीमत 43498 रुपए निर्धारित करी गई है वही सैमसंग गैलेक्सी a34 की बात करें तो इसके अंदर 2299 निर्धारित करी गई है दोनों की कीमत में जमीन आसमान का अंतर है वही दोनों के फीचर्स में भी जमीन आसमान का अंतर है।

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 Specifications Overview

SpecificationsSamsung Galaxy A55 Samsung Galaxy A34
Price43,49822,999
Ram8 GB8 GB
Storage256 Gb128 GB /256 GB
DisplaySuper Amoled Super Amoled
Battery 5000 Mah5000 mAh
Charger25 w25 w
Refresh Rate120 HZ120 HZ
Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 Specifications Overview

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 Performance Comparison

सैमसंग कंपनी की यदि आप इन मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हो तो आपको एक बार उनकी परफॉर्मेंस के ऊपर भी ध्यान दे लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार कौन सा मोबाइल फोन आपके लिए अच्छा होने वाला है तो बात करें गैलेक्सी a55 के अंदर मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में तो इसके अंदर आपको 109 1480 का प्रोसेसर मिलेगा।

वहीं इसके अंदर मिलने वाली रैम के बारे में बात करते इसके अंदर आपको 8GB के रेट मिलेगी और वही 256 बीबी की स्टोरेज मिलेगी जितना ही नहीं वही गैलेक्सी a34 के बारे में बात करते इसके अंदर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी का प्रोसेसर मिलेगा वहीं इसके अंदर भी आपको 8GB की रेंज और 128 बीबी की स्टोरेज मिलेगी यदि आप 256 बीबी की स्टोरेज वाला खरीदना चाहते हो तो उसे भी खरीद सकते हो।

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 Battery comparison

यदि आपका बाहर आना जाना ज्यादा रहता है तो फिर आपको मोबाइल फोन की बैटरी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए बात करें सैमसंग के अंदर मिलने वाली बैटरी के बारे में तो a55 के अंदर मिलने वाली बैटरी के बारे में तो इसके अंदर आपको 5000 माह की बैटरी मिलने वाली है।

वही बात करें a34 के अंदर मिलने वाली बैटरी के बारे में तो इसके अंदर भी आपको 5000 इमेज की बैटरी मिलने वाली है वही दोनों के अंदर मिलने वाली चार्ज के बारे में बात कर रहे थे इन दोनों के अंदर ही आपको 25 वोट के आसपास तक का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 camera comparison

यदि आप सेल्फी लवर हो तो आपको फिर एक बार मोबाइल फोन के कमरे पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे भी आप मोबाइल फोन की पलक कर सकते हो बात करें सैमसंग गैलेक्सी a55 के अंदर मिलने वाले कैमरा सेट के बारे में तो इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियल कैमरे का सेटअप मिलेगा वहीं इसके सेल्फी कैमरा के बारे में बात करें।

तो इसके अंदर आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा वहीं गैलेक्सी a34 के बारे में बात करते इसमें आपको 48 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल का पीछे की तरफ कैमरा सेटअप मिलेगा वही आपको इसके अंदर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 Display Comparison

सारी चीज देख लेने के बाद में आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि मोबाइल फोन पर डिस्प्ले सही नहीं होगी तो आपकी मुसीबतें काफी ज्यादा बढ़ जाने वाली है बात करें मोबाइल के अंदर मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो आपको गैलेक्सी a55 के अंदर 6.5 इंच की अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है।

वही एक ज्योतिष के बारे में बात करो तो इसके अंदर भी आपको इसी साइज की सुपर अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है वही दोनों मोबाइल फोन की रिफ्रेश रेट के बारे में बात करें तो दोनों मोबाइल फोन की रिफ्रेश रेट भी बराबर है।

Summary

इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर सैमसंग गैलेक्सी के दोनों मोबाइल फोन को लेकर काफी सारे सवाल होंगे आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल चुका होगा आशा करते हैं।

कि जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हो गई होगी यदि आपके अंदर फिर भी दोनों मोबाइल फोन को लेकर कोई सवाल बचता है तो आप बिना किसी समस्या की हमेशा उसे बारे में सलाह ले सकते हो।

Faq About Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 दोनों में से ज्यादा कीमत किसकी है

सैमसंग गैलेक्सी a55 की

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 दोनों में से किसकी बैटरी ज्यादा चलेगी

दोनों के अंदर आपको बराबर बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy A55 vs Samsung Galaxy A34 दोनों मोबाइल फोन में से कौन सा मोबाइल फोन पहले चार्ज होगा

दोनों मोबाइल फोन में आपको बराबर फास्ट चार्ज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *