One Plus Nord 4 : Price, Launched Date, Ram & Storage, Battery, Charger, Display, Camera

8 Min Read

One Plus Nord 4 : एक समय था जब केवल व्यक्ति एप्पल कंपनी के ही दीवाने हुआ करते थे। लेकिन आज समय ऐसा आ चुका है कि लोग वनप्लस के मोबाइल फोन के भी दीवाने हो चुके हैं यदि आप One Plus Nord 4 के इस नए मोबाइल फोन को खरीदने की सोच रहे होता बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हो।

क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के अंदर हम आपको वनप्लस के इस मोबाइल फोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर वनप्लस के इस मोबाइल फोन को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए जल्दी से जल्दी इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।

One Plus Nord 4 Price

यदि आप One Plus Nord 4 मोबाइल फोन को खरीदने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको मोबाइल फोन की कीमत के बारे में पता होना चाहिए बात करें मोबाइल फोन की कीमत के बारे में तो मोबाइल फोन की कीमत अलग-अलग सेगमेंट के मुताबिक अलग-अलग निर्धारित करी गई है।

बात करें मोबाइल फोन की शुरुआती सेगमेंट के बारे में तो इसकी कीमत ₹30000 के आसपास है वही मोबाइल फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 33000 है वहीं तीसरे वेरिएंट की कीमत 36000 है।

One Plus Nord 4 Launched Date

यदि आप One Plus Nord 4 मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार यह मोबाइल फोन भारत में कब लांच होने वाला है तो बात करें मोबाइल फोन की लॉन्च डेट के बारे में तो कंपनी ने मोबाइल फोन को भारत की ग्राहकों के लिए बाजार में उतार दिया है अब आसानी से आप मोबाइल फोन को खरीद सकते हो और अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हो।

One Plus Nord 4 Specifications Overview

Post NameOne Plus Nord 4 : Price, Launched Date, Ram & Storage, Battery, Charger, Display, Camera
Mobile phone One Plus Nord 4
Price30,000 to 36000
Ram 8 GB , 12GB
Storage128 Gb , 256 GB
Battery 5500 Mah
Charger100 w Super fast
DisplaySuper Amoled Fluid
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 plus generation
One Plus Nord 4 Overview

One Plus Nord 4 Ram & Storage

यदि आप मोबाइल फोन के अंदर ज्यादा वीडियो और फोटो रखने की शौकीन हो या फिर ज्यादा एप्लीकेशन का उपयोग करते हो‌। तो फिर आपको मोबाइल फोन की रैम और स्टोरेज पर काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए। तो बात करें One Plus Nord 4 मोबाइल फोन की रैम के बारे में तो इसके अंदर आपको 8GB और 12gb की रैम मिलने वाली है वही बात करें स्टोरेज के बारे में तो इसके अंदर आपको 128 बीबी से लेकर 256 बीबी के बीच में स्टोरेज मिलने वाली है।

One Plus Nord 4 Display

यदि आप ज्यादा वीडियो देखने की शौकीन हो। तो फिर आपको एक बार मोबाइल फोन की स्क्रीन पर काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्किन कैसी है।इसी से ही आपको पता चलेगा कि आखिरकार आपको इसके अंदर कैसा अनुभव मिलने वाला है। बात करें One Plus Nord 4 की स्क्रीन के बारे में इसके अंदर आपको 6.74 इंच की सुपर फ्लूट अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है।

वहीं इसका रेजोल्यूशन के बारे में बात करें तो यह करीब 1500 के आसपास से इसके अंदर काफी अच्छी रिफ्रेश रेट दी गई है इसके अंदर आपको 120 हज की रिफ्रेश रेट मिलेगी।

One Plus Nord 4 Camera

यदि आप फोटो और वीडियोग्राफी के काफी ज्यादा शौकीन हो तो आपके मोबाइल फोन के कमरे पर काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए बात करें One Plus Nord 4 मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाले कैमरे के बारे में तो इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलेगा।

वहीं इसके अंदर आपको दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलेगा वहीं इसके अंदर आपको सेल्फी कैमरा भी मिलेगा सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसके अंदर आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

One Plus Nord 4 Battery

यदि आपका बाहर आना जाना ज्यादा रहता है और आप मोबाइल फोन का काफी लंबे समय तक इस्तेमाल करते हो तो आपको एक बार मोबाइल फोन की बैटरी पर काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

बात करें मोबाइल फोन की बैटरी के बारे में तो इसके अंदर आपको 5500 मिलियन एनपीआर की बैटरी मिलने वाली है। जिसकी वजह से आपका बैटरी एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है जिसके कारण आप काफी लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग कर सकोगे।

One Plus Nord 4 Charger

यदि आप किसी भी हालत में इस मोबाइल फोन को खरीदने का मन बना चुके हो तो आपको एक बार इस मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जर के बारे में भी जान देना चाहिए। बात करें मोबाइल फोन के अंदर बनने वाले फास्ट चार्जर के बारे में तो इसके अंदर आपको 100 वाट का सुपरबुक चार्जर मिलेगा।

One Plus Nord 4 Processor

किसी भी मोबाइल फोन की जान होती है उसके अंदर मिलने वाला प्रोसेसर यदि प्रोसेसर सही नहीं मिलता है तो उसके कारण सारी ही चीज गड़बड़ा जाती है ।बात करें One Plus Nord 4 के अंदर मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में तो इसके अंदर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 का चिपसेट मिलेगा वहीं इसके अंदर आपको ग्रैफिक्स कार्ड में मिलेगा इसके अंदर आपको एड्रेनो 732 बीबी का ग्राफिक कार्ड मिलेगा।

Summery

इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर One Plus Nord 4 को लेकर काफी सारे सवाल होंगे आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल चुका होगा । आशा करते हैं कि जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हो गई होगी यदि फिर भी आपके अंदर इसको लेकर कोई अन्य सवाल मौजूद है तो आप बिना किसी समस्या की हमसे उसे बारे में सलाह ले सकते हो।

Faq About One Plus Nord 4

One Plus Nord 4 की कीमत कितनी है

अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत निर्धारित करी गई है मोबाइल फोन की कीमत ₹30000 से शुरू होकर ₹36000 तक जाती है

One Plus Nord 4 के अंदर कितनी रेम और स्टोरेज मिलेगी

इसके अंदर आपको 8GB से लेकर 12gb तक रैम देखने को मिलेगी वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसके अंदर आपको 128GB से लेकर 256 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिलेगी

One Plus Nord 4 मैं कितने वोट का फास्ट चार्जर मिलेगा

इसके अंदर 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version