Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले ही दिन तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म JAAT 10 अप्रैल को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है पर्दे पर दहाड़ते हुए और दुश्मनों की गुस्से में पिटाई करते शनी देओल ने गदर 2 के बाद एक बार फिर से जाट बनकर सॉलिड कमबैक किया है

Jaat Box Office Collection Day 1
Jaat Box Office Collection Day 1: जाट ने ओपनिंग डे पर 5:00 बजे तक 6.07 करोड़ कमा लिए हैं, और जाट ने ओपनिंग डे पर 6:30 बजे तक 6.93 करोड़ रुपये कमाए, रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन ₹10 से ₹12 करोड़ कमा सकती है अभी खैर फाइनल डाटा आने में समय है

सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले ही दिन तोडे 10 फिल्मों के रिकॉर्ड
Jaat Box Office Collection Day 1: जाट ने इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में छावा सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर सभी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस लिस्ट में आजाद इमरजेंसी देवा बैडस्ट रवि कुमार सनम तेरी कश्यम आदि शामिल हैं
जाट को पुष्पा 2 बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है इसी प्रोडक्शन हाउस की एक और तमिल फिल्म गुड बैड अगली भी आज रिलीज हुई

Jaat Box Office Collection Day 1 सिनेमाघरों में भीड़
जाट मूवी ने जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लग गई है जी हां फिल्म को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और बुकिंग भी काफी अच्छी खासी हुई है सबसे पहले बात कर लेते हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है सेकने वेबसाइट के अनुसार पहले दिन की एडवांस बुकिंग की संख्या काफी शानदार रही है फिल्म ने प्रीसेल में ब्लॉक सीटों को छोड़ डच कर 2.37 करोड़ की कमाई की है
वहीं ब्लॉक सीटों को शामिल किया जाए तो पहले दिन 2.37 करोड़ की कमाई की है का कलेक्शन करीब 6.37 करोड़ पर पहुंचता है सबसे ज्यादा जिन इलाकों में एडवांस बुकिंग हुई है वो है उत्तर भारतीय क्षेत्र इनमें भी सबसे आगे दौड़ता एरिया है
Jaat Box Office Collection Day 1: ₹1 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग
Jaat Box Office Collection Day 1: दिल्ली एनसीआर जहां ब्लॉक सीटों सहित ₹1 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग हुई इसके बाद गुजरात में ₹27 लाख मुंबई में 12 लाख हैदराबाद बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में भी 3 से ₹9 लाख के बीच बुकिंग हुई है इस तरह जाट मूवी पहले ही दिन भारत के कोने-कोने में अपना दमदार परफॉर्मेंस दिखा रही हैं और फिल्म का शुरुआती कलेक्शन काफी बेहतर माना जा रहा है और आगे भी दमदार कलेक्शन के कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि अपकमिंग संडे फिल्म को बूस्ट देने के लिए अच्छा है देखा गया है कि सैटरडे संडे के दौरान फिल्म की अच्छी खासी इनकम जनरेट होती है
TOP NEWS:
Tahawwur Rana will be imprisoned in the egg cell of Tihar Jail
Cricket was included in the Olympics after 128 years
Gold Price Latest News LIVE Update: ट्रंप की टैरिफ गलती ने किया भारत में सोना सस्ता?