Kill Movie Review : यदि आप एक्शन और भयंकर लड़ाई वाली फिल्म देखने की तलाश कर रहे हो तो यह फिल्म बिल्कुल आपके लिए ही बनाई गई है फिल्म की जो कहानी है आज से पहले किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखने को मिलेगी। वहीं फिल्म के अंदर सबसे अलग किरदार रखे गए हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं करी होगी बात करें Kill Movie के मुख्य किरदार के बारे में तो इसके अंदर आपके लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल देखने को मिलेंगे सबसे कमल की बात यह है।
कि राघव जुयाल कैसे के अंदर एक विलन की तरह दिखाया गया है वहीं लक्ष्य लालवानी इसके अंदर हीरो का रोल निभा रहे हैं यदि आप फिल्म को देखना चाहते हो तो आपके अंदर फिल्म को लेकर काफी सारे सवाल उठ रहे होंगे कि आखिरकार Kill Movie को आपको देखना चाहिए या नहीं और आखिरकार movie की क्या कहानी है।
तो नीचे इस आर्टिकल के अंदर हम आपके सामने फिल्म से संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप यह निर्णय कर सकोगे कि आखिरकार यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।
Kill Movie Full Review
Kill Movie की कहानी को कुछ अलग ही तरीके से पेश किया गया है ऐसी कहानी नहीं तो आपने पहले कभी देखी होगी और ना ही कभी सुनी होगी साफ शब्दों में कहे तो यह फिल्में ऐसे व्यक्तियों के लिए बनी है जिनके दिल गुर्दे ज्यादा मजबूत है कमजोर दिल वालों के लिए फिल्म नहीं बनी है।
क्योंकि फिल्म के अंदर भरपूर एक्शन दिखाया गया है और इसके अंदर ऐसे ऐसे एक्शन सीन डाले गए हैं जिन्हें आपने आज दिन तक किसी फिल्म में नहीं देखा होगा और ना ही कभी उन एक्शन सीन के बारे में सोचा होगा यदि आप दिल के मरीज है तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है।
Kill Movie Review Overview
Post Name | Kill Movie Review: इस फिल्म को देखने के बाद में ट्रेन में सफर करना भूल जाओगे |
Film | Kill |
Hero | Lakshya |
Villain | Raghav juyal |
Duration | 100 minutes |
Director | Nikhil Bhat |
Movie Type | Action |
Film Story | Read this Article |
Kill Movie Story
अब आखिरकार सवाल यह उठता है कि आखिरकार Kill Movie की स्टोरी क्या है तो देखिए फिल्म की कहानी काफी सिंपल है लेकिन इस सिंपल कहानी के अंदर ही काफी सारे पृष्ठ छिपे हुए हैं एक फौजी है जो एक लड़की से प्यार करता है। और उसे लड़की से मैं शादी करना चाहता है। दोनों ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन असली खेल तो अब यहीं से शुरू होने वाला होता है ट्रेन जैसे ही स्टेशन क्रॉस करती है तो बीच में डकैती ट्रेन के अंदर आ जाते हैं।
और वह चारों तरफ मारधाड़ और लड़की को किडनैप करके ले जाते हैं इसके कारण जो लक्ष्य फौजी का किरदार निभा रहे हैं अपनी प्रेमिका के दूर हो जाने के कारण भयंकर गुस्से में आ जाते हैं और वह अंधाधुन तबाही मचाना शुरू कर देते हैं।
ट्रेन पर डकैतों ने हमला किया था इतना बुरी तरीके से लक्ष्य उनको पीते हैं जैसा कि आपने कहीं भी नहीं देखा होगा। एक बार साफ शब्दों में कहीं जा सकती है कि यदि आप इस फिल्म को देखने जाते हो तो आपके पैसे बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होने वाले हैं आप अपने पूरे पेसो को वसूल लोग इस फिल्म को देखकर ।
Summery
इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर किस मूवी को लेकर काफी सारे सवाल होंगे आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल चुका होगा आशा करते हैं। जिस उम्मीद को देखकर वापस आर्टिकल को पढ़ने आए थे। वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हो गई होगी । आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आप आसानी से निर्णय कर सकते हो कि आखिरकार Kill Movie आपको देखनी चाहिए या नहीं।
Faq About Kill Movie
Kill Movie के अंदर हीरो का मुख्य किरदार किसने निभाया है
लक्ष्य
Kill Movie के अंदर विलन का किरदार किसने निभाया है
राघव जुयाल ने
Kill Movie की कहानी कैसी है
इसके अंदर आपको फुल एक्शन देखने को मिलेगा।